भोपाल। प्रदेश में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन सहित सरकार भी सख्ती बरतती नजर आ रही है। सीएम शिवराज सिंह इसको लेकर लोगों को जागरुक करने के प्रयासों में जुटे हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप का साया बोर्ड परीक्षाओं पर भी मंडरा रहा है। अब कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी गई है। अब बोर्ड कक्षाओं के छात्रों की आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षा न लेने का फैसला लिया गया है। इसकी जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी है।
मंत्री परमार ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल प्रीबोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि प्रदेश में बोर्ड कक्षाओं के छात्रों 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 अप्रैल से आयोजित की जानी थी। इसी बीच कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए शिक्षा मंत्री परमार ने इन परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। मंत्री परमार के बयान के बाद संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले में स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आदेश जारी किए जा सकते हैं।
12 अप्रैल से होने वाली थी बोर्ड परीक्षाएं…
बता दें कि प्रदेश में 12 अप्रैल से प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जानी थी। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां भी पूरी कर ली थीं। इससे पहले परीक्षा केंद्रों को बढ़ाने की बात भी सामने आ रही थी। ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। हालांकि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्री बोर्ड की परीक्षा आयोजित कराना संभव नहीं पा रहा है।
इसके बाद प्रीबोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। अब इस स्थगन को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीधे बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। अब 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी सीधे वार्षिक परीक्षा में भाग लेंगे। वही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 अप्रैल को जिला कलेक्टरों की बैठक के बाद ही अंतिम निर्णय लेंगे।