नई दिल्ली। कोरियन कंपनी LG अब स्मार्टफोन्स नहीं बेचेगी। कंपनी ने अब हमेशा के लिए स्मार्टफोन्स कारोबार से हटने का फैसला कर लिया है। कंपनी ने कयासों को लगाम देते हुए इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। मौजूदा एलजी स्मार्टफोन यूजर्स को पोस्ट सेल सर्विस मिलती रहेगी।
LG ने की आधिकारिक पुष्टि
दी वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक LG ने अब स्मार्टफोन कारोबार को बंद करने का फैसला कर लिया है। कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि कंपनी मोबाइल निर्माण के कारोबार को बंद कर रही है। LG अब electric vehicle components, कनेक्टेड डिवाइस, स्मार्ट होम्स (smart homes), रोबोटिक्स (robotics) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( artificial intelligence) पर फोकस करेगी।
मिलती रहेगी Post Sale Service
कंपनी ने साफ किया है कि मौजूदा LG स्मार्टफोन्स ग्राहकों को सर्विस मिलती रहेगी। हालांकि विभिन्न देशों में इसकी टाइमलाइन अलग हो सकती।