दमोह। दमोह उपचुनाव में ताकत झोंकने के लिए Damoh by Election 2021 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 7 अप्रैल को दमोह के कई स्थानों पर आम सभाएं करने पहुंचेगें। कमल नाथ सबसे पहले बांदकपुर पहुंचकर वे बांदकपुर मंदिर में पूजन करेंगे। इसके बाद वे कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे इमलिया जाएंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
दमोह में डेरा डाल दिया है
उधर कांग्रेस नेता एवं स्टार प्रचारक चौधरी राकेश सिंह ने भी 3 अप्रैल से दमोह में डेरा डाल दिया है। वहीं विधायक बैजनाथ कुशवाहा, पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया भी जातिगत वोटर्स को संभालने में जुट गए हैं। चौधरी राकेश सिंह का कहना कि वे निर्वाचन की गाइडलाइन के तहत दमोह में रहेंगे और पार्टी के प्रत्याशी
के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का कल 7 अप्रैल को दमोह दौरा-
11:30 – बांदकपुर आगमन
11:35 – बांदकपुर मंदिर में पूजन
12:00 – कार्यकर्ता संबोधन
13:10 – इमलिया आगमन
13:15 – कार्यकर्ता संबोधनसभी समर्थकों का आत्मीय स्वागत है।
“जीतेगा दमोह, जीतेगी कांग्रेस” pic.twitter.com/28lf9yOL9G
— MP Congress (@INCMP) April 6, 2021
लोधी वोटर्स को संभालने की रामसिया
बड़ा मलहरा से कांग्रेस प्रत्याशी रही रामसिया दमोह में लोधी वोटर्स को कांग्रेस के पक्ष में करने के लिए जी जान से जुट गई हैं। रामसिया की लोधी वोटर्स में खासी पकड़ है। वे चुनाव प्रचार के साथी कार्यकर्ताओं को साधने में लगी हुई है।
10 अप्रैल को दिग्विजय करेंगे प्रचार
जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह भी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के पक्ष में यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।