मंडला। कोरोना काल क़ा समय हैं और पर्यटक कान्हा नेशनल पार्क Kanha National Park कम ही सही लेकिन पहुंच जरूर रहें हैं। वही गर्मी क़ा समय आ गया हैं और पर्यटक हिल स्टेशन या पार्क क़ा रुख करने लगे हैं। इसी तरह पर्यटक कान्हा नेशनल पार्क की ओर इस गर्मी के मौसम मे पहुंच रहें हैं, तो वहीं उन्हें टाइगर्स के दीदार भी हो रहें है। गर्मी में कान्हा पार्क के मुक्की जोन में जहां दो मेल टाइगर्स एक तालाब के पास बेफिक्र होकर टहलते हुए गर्मी मे ठंड क़ा मजा लेते हुए और पानी पीते हुए देखे जा सकते हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं
बताया जा रहा हैं कि ये दोनों मेल बच्चे मुक्की कीं धावा झंडी और उमरपानी के हैं। इनका तालाब के पास दिखाई देना एक अद्भुत दृश्य हैं जिसे बिलासपुर छत्तीसगढ़ से आए पर्यटक माजिद सिद्धिकीं नें अपने कैमरे मे कैद कर लिया। अब यह वीडिओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
कैमरे मे कैद कर लिया
बताया जा रहा हैं कि ये दोनों मेल बच्चे मुक्की कीं धावा झंडी और उमरपानी के हैं। इनका तालाब के पास दिखाई देना एक अद्भुत दृश्य हैं जिसे बिलासपुर छत्तीसगढ़ से आए पर्यटक माजिद सिद्धिकीं नें अपने कैमरे मे कैद कर लिया। अब यह वीडिओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
नुकसान पहुंचाए वहां से चला गया
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में एक बाघ नजर आया था। मंडला के खटिया-मोचा गांव में जैसे ही राहगीरों को बीच सड़क बाघ दिखा तो लोगों ने बाघ को देख कर कुछ देर तक सकते में रहे, लेकिन बाघ उन्हें बिना नुकसान पहुंचाए वहां से चला गया। घटना का Video राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद किया था।