मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। अक्षय अभी अपनी अगली फिल्म रामसेतु की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में उनकी टीम के अन्य सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें से करीब 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार से 100 लोग राम सेतु के सेट पर अपना काम शुरू करने वाले थे। ये सभी मड आईलैंड में फिल्म के सेट को ज्वॉइन करने वाले थे, लेकिन इससे पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 45 जूनियर आर्टिस्ट्स कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।
फिल्म की शूटिंग 13-14 दिनों के लिए पोस्टपोन
अक्षय समेत 45 जूनियर आर्टिस्ट्स के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद अब सोमवार को होने वाली फिल्म की शूटिंग टल गई है। अब फिल्म की शूटिंग 13-14 दिनों के बाद ही शुरू होगी।