भोपाल: अमेरिका के सेंट लुईस में भोपाल के इंजीनियर शरीफ उर रहमान की 4 दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद रविवार को सुबह 4 बजे सेंट लुईस के कब्रिस्तान में शरीफ के दोस्तो व एक संस्था ने मिलकर सुपुर्दे खाक किया। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते एक मजबूर मां और उसका परिवार सेंट लुईस नहीं पहुंच पाया।
शरीफ के परिवार वालों ने 13 हजार किसी दूर भोपाल में बैठकर अपने जवान बेटे को सुपुर्दे खाक होते देखा। एक मां अपने बेटे से मिलने की उम्मीद लेकर बैठी रही और बेटा उन्हें अलविदा कह चला। आखिरी बार बेटे को देखने की ख्वाहिश भी मजबूर मां की पूरी नहीं हो सकी, मां बिलखती रह गई।
जुलाई में भोपाल आने वाला था शरीफ
शरीफ के बड़े भाई मुजीब ने बताया कि, शरीफ जुलाई में भोपाल आने वाला था और उसका निकाह भी तय किया जाना था। कुछ समय पहले ही शरीफ के पिता का भी इंतकाल हुआ और अब छोटा भाई भी उन्हें छोड़कर चला गया। मां का ये सब देखकर बुरा हाल है।