भोपाल। MP में लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 2839 केस सामने आए और 15 मरीजों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा इंदौर में 709, भोपाल में 526, जबलपुर में 205 मरीज मिले। ग्वालियर में 120, खरगौन में 75, उज्जैन में 89 मरीज मिले।
वहीं रतलाम में 79, बैतूल में 65, बड़वानी में 72 मरीज मिले। प्रदेश में 3 लाख 3 हजार 679 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। जबकि प्रदेश में 2 लाख 79 हजार 275 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार भोपाल में 3500 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें से शनिवार की शाम 526 लोगों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।
परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होने वाली है
वहीं प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी MP Board Exam 2021 से बढ़ रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं, 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा टालने का फैसला ले सकती हैं। यह परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होने वाली है। हालांकि मंडल के अधिकारी फिलहाल तय शेड्यूल के अनुसार ही परीक्षा कराने की बात कह रहे हैं।
12 अप्रैल का फैसला लिया जा सकता है
बताया जा रहा है कि इस बार होने वाली 10वीं 12वीं की परीक्षा में 19 लाख छात्र छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा बोर्ड मंडल द्वारा जारी न्यू ब्लूप्रिंट के आधार पर ली जाएगी। उधर ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होना है।
परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। परीक्षा शुरू होने में 25 दिन का समय बचा है। यदि कोरोना की संक्रमण की स्थिति यही रही तो मुख्य परीक्षा भी आगे बढ़ सकती है। मुख्य परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ेंगी की नहीं इस पर 12 अप्रैल का फैसला लिया जा सकता है।
कई जिलों में स्कूल हैं बंद
बता दें कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण परीक्षाओं की तैयारी पर काफी असर पड़ रहा है। वहीं 15 अप्रैल तक भोपाल, जबलपुर, इंदौर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला हो चुका है।