भोपाल। BU की UG और PG की परीक्षाएं स्थगित BU UG and PG examinations postponed 2021 कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अब ये परीक्षाएं मई में हो सकती है। बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय ने जारी एक नोटिस में कहा है कि यूजी और पीजी की स्थगित परीक्षाएं मई से आयोजित की जाएंगी और जल्द ही इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी।गौरतलब है कि बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय (BU) में एक साथ 17 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 17 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यूजी और पीजी की सेकंड व थर्ड ईयर की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के रजिस्टार ने अब कैंपस में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों के ही उपस्थित होने के आदेश दिए हैं।
10 दिन बाद शुरू होनी परीक्षाएं
BU की तरफ से यूजी और पीजी के विभिन्न कोर्सों की परीक्षाएं पहले 5 अप्रैल से आयोजित की जानी थी, लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया था,लेकिन अब इतने ज्यादा कर्मचारियों के पॉजिटिव होने के बाद से एक बार फिर परीक्षाएं की तारीखों का आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।