LPG Cylinder: रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) और पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़त के बाद ईंधन के महंगा होने के बाद अब आम आदमी की चिंता को बढ़ा दिया है। हालांकि अप्रैल में गैस सिलेंडर की कीमत 10 रुपये कम हुई है। लेकिन इसके बाद भी उपभओक्ताओं को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर (LPG Cylinder) के लिए 809 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि 809 रुपये वाला सिलेंडर ग्राहकों को सिर्फ 9 रुपये में मिल सकता है। जी हां, दरअसल, Paytm मोबाइल एप से गैस सिलेंडर बुक करने पर 800 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है।
सिर्फ इन ग्राहकों को मिलेगा लाभ
30 अप्रैल 2021 तक आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। पेटीएम का यह ऑफर सिर्फ उन्हीं ग्राहकों के लिए है जो पहली बार पेटीएम एप से गैस की बुकिंग करेंगे। बता दें कि पेटीएम की पॉलिसी के मुताबिक अगर यहां से गैस बुक करने पर यदि आप 500 रुपए से ज्यादा का पेमेंट करते हैं तो आपको 800 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है।
ऐसे मिलेगा कैशबैक
एलपीजी गैस का पेमेंट करने के बाद आपको एक स्कैच कार्ड मिलेगा, इस स्क्रैच कार्ड को आप 7 दिन के अंदर खोलकर इसका लाभ उठा सकेंगे। इस स्क्रैच कार्ड में आपको 10 से लेकर 800 रुपये तक मिल सकते हैं।
इस प्रोसेस से बुक करें LPG गैस सिलेंडर
- पेटीएम के ऑफर का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले पेटीएम एप पर जाएं। वहां जाकर रिचार्ज और पे बिल का ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद इसमें सिलेंडर बुक करने का विकल्प चुनें।
- इस ऑप्शन के बाद यहां से जाकर जरूरी जानकारी फिल करें और पेमेंट करने से पहले प्रोमो कोड में “FIRSTLPG” डालें।
- अगर आपने पेटीएम से पहली बार गैस की बुकिंग की है तो आपको 24 घंटे के भीतर एक स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा, जिसकी कीमत 800 रुपए तक हो सकती है।
- इस कार्ड को 7 दिन के अंदर स्क्रैच करके इसका फायदा उठाना होगा।