देहरादून। उत्तराखंड ( Uttarakhand) के जंगल एक बार फिर आग से धधक उठे हैं। यहां के जंगल में लगी आग भीषण रूप लेने लगी है। खुर्पाताल ( Khurpatal) के पास सुबह से ही जंगल मे आग लगी थी। ये आग लगातार फैल रही है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं। जंगल ( forest) में लगी आग के जो वीडियो सामने आ रहे हैं हैं वे खौफनाक हैं।
उत्तराखंड CM ने बुलाई आपात बैठक
उत्तराखंड के जंगलों में लगातार फैल रही आग के विकराल रूप से सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसको लेकर आज एक आपात बैठक बुलाई है। सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए इस बैठक के बारे में जानकारी भी दी। साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने जंगलों में आग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की है।
ट्वीट के जरिए जानकारी दी
सीएम रावत ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि वनाग्नि की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों, वन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और सभी ज़िलाधिकारियों की आपातकालीन मीटिंग बुलाई है।