नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Assam) के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। इन दो राज्यों के साथ ही केरल (Kerala), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) में भी 6 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार (Election Campaign) का आज आखिरी दिन है। बंगाल में तीसरे चरण के लिए जबकि असम के आखिरी चरण के लिए 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा।
6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे
बताते चलें कि बंगाल-असम में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण संपन्न हो चुके हैं। तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है और 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खुद प्रधानमंत्री मोदी भी बंगाल में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।
Advertisements