भोपाल। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रशासन लगातार सख्ती कर रहा है। कोरोना प्रकोप को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने शनिवार को समीक्षा बैठक भी आयोजित की थी। प्रदेश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने पिछले दिनों लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे। हालांकि यह लॉकडाउन शनिवार से लेकर सोमवार सुबह तक लागू रहेगा। इसी के तहत बीते शनिवार रात 10 बजे से प्रदेश की राजधानी में 33 घंटे के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसको लेकर पूरे शहर में बेरिकेटिंग की गई है।
पूरे शहर पर लगभाग ढाई हजार पुलिसकर्मी हर समय मौजूद रहेंगे। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह ने रविवार को लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे। वहीं होली और रंगपंचमी के दिन भी काफी सख्ती बरती गई थी। प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र से जुड़े क्षेत्र में वहां से आने वाली बसों पर रोक लगा दी थी। ताकि संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके।
वैक्सीन लगवाने वालों को रहेगी छूट…
वहीं कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तेज कर दिया है। भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने धारा 144 के तहत शनिवार को संशोधित आदेश जारी किया है। इसमें 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को रविवार को लॉकडाउन के दौरान वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए आवागमन में छूट दी गई है।
टीका लगाने वाली टीम को भी आने-जाने की पूरी अनुमति रहेगी। आवागमन के दौरान आइडी व आधार कार्ड दिखाना पड़ सकता है। वहीं इन आदेशों को अनुसार सुबह आठ बजे तक सांची पार्लर भी खुले रहेंगे। बता दें कि शनिवार को ही पुलिस ने सभी बाजारों को बंद करा दिया। सोमवार सुबह सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिख रहा है। शहर में कई जगहों पर बेरीकेटिंग की गई है।