भोपाल: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कक्षा 9वीं-11वीं की परीक्षा घर से ली जाएगी। परीक्षार्थी को घर पर प्रश्न पत्र दिए जाएंगे, जिसके बाद छात्र अपनी कॉपियां स्कूल में जमा करवाएंगे। इस बात की जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी है।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अपने बयान में कहा कि ऑफलाइन परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच छात्रों की परीक्षा नहीं ली जा सकती, ऐसे में अब छात्र- छात्राओं को प्रश्न पत्र उनके घरों पर भिजवाए जाएंगे। घर से ही नौवीं और ग्यारहवीं के सभी छात्र अपने पेपर हल करेंगे और इसके बाद अपनी कॉपियां स्कूल में जमा कराएंगे।