भोपाल। मध्य प्रदेश कोरोना के मरीजों MP CORONA UPDATE की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक बार फिर 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1885 केस आए सामने आए। जिसमें 9 लोगों की मौत भी हो गई। गुरूवार की शाम जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 584, भोपाल में 398, जबलपुर में 109 मरीज मिले। जबकि ग्वालियर में 61, खरगौन में 69, सागर में 59, उज्जैन में 58 रतलाम में 56, बैतूल में 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। प्रदेश में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है और प्रदेश में 2 लाख 82 हजार 174 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। जबकि 2 लाख 67 हजार 242 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
सुबह 6.15 बजे होलिका दहन
भोपाल में पहली बार होलिका दहन रात की जगह सुबह सवा छह बजे किया गया। श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने बताया ने बताया कि आज पदाधिकारियों और सभी होलिका दहन समितियों के साथ बैठक की गई। इसमें ये निर्णय लिया गया कि इस बार कोरोना के चलते सुबह सवा छह बजे होलिका दहन किया जाए।
कैलाश बेगवानी ने बताया कि लॉक डाउन के कारण ये फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि 28 को लॉकडाउन रहेगा इस कारण 29 मार्च कि सुबह 6.15 बजे होलिका दहन किया जाएगा। ताकि लोगो होली के पूजन में शामिल हो सकें।