भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द ही बीजेपी की Bhopal Bjp Jila Karyakarini जिला टीम बनकर तैयार हो जाएगी। दरअसल बीजेपी प्रदेश पद्दाधिकारियों की घोषणा होने के बाद से ही जिला टीम की तैयारी शुरू हो गई थी, लेकिन नगरीय निकाय की संभावना के चलते सूची टाल दी गई। नगरीय निकाय चुनाव टलने पर कयास लगाए जा रहे है कि एक दो दिन बाद बीजेपी की जिला टीम की सूची घोषित हो जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि सूची में नए चेहरों को मौका मिलेगा। जिला बीजेपी में एक महिला, एक अऩूसूचित जाति वर्ग से महामंत्री बनाया जाएगा ताकि संतुलन बनाया जा सके।