SSC GD Constable Recruitment 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन आज 25 मार्च को कांस्टेबर भर्ती जनरल ड्यूटी के लिए आज नोटिफिकेशन जारी करेगा। साथ ही आपको बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट (official website) ssc.nic.in पर आज से ऑनलाइन अप्लाई (applying online) की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। जिसमें 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि एसएससी हर साल कांस्टेबल सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, एनआईए, एसएसएफ और राइफल मेन इन असम राइफल्स में भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन करती है।
2 अगस्त से 25 अगस्त के बीच होगी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक, कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 2 अगस्त से 25 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए चयन में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट और फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट शामिल हैं और जो उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में सफल होंगे उन्हें ही आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
इन पदों पर होना है भर्ती
इस भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अर्धसैनिक बलों में कांस्टेबल (जीडी) के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।