रायसेन। जिलें में बुधवार सुबह करीब 11 बजे तहसीलदार संतोष बिटोलिया अपने अधिकारियों के साथ कोरोना संबधित सावधानिया एंव कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को समझाइश देने रायसेन के बस स्टैंड परिसर पहुंचे। तहसीलदार संतोष बिटोलिया जैसे ही अपनी कार से बस स्टेशन पर उतरे तो बस चालक उन्हे पहले ही बिना मास्क के दिखाई दिया तहसीलदार ने तत्काल उस पर चालानी कार्रवाई कर चालान बनाया जिसका असर यह हुआ कि बस में बैठे यात्रियों के पास मौके पर जो था उससे ही अपना चेहरा सभी ने ढंक लिया ताकि कार्रवाई से बचा जा सके। बाद में बस चालक ने भी मास्क की जगह रुमाल से अपने मुंह में बांध लिया था।
मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग समय-समय पर करें
तहसीलदार ने यात्रियों को बाद में समझाइश दी कि यदि कोरोना संक्रमण जैसी घातक बीमारी से बचना है तो मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग समय-समय पर करें ताकि इस गंभीर बीमारी से बचा जा सके। साथ ही उन्होने कहा कि जागरुकता, और सावधानिया ही बीमारी के बचाव का मूलमंत्र है। इन दिनों यात्रीयों को बसों में क्षमता से अधिक बिठाकर यात्रा करवाने की भी खबरे सामने आ रही है, जिससे कितनी अधिक मात्रा में एक्सीडेंट भी हो रहें है। इसके अलावा बसों मे क्षमता से अधिक यात्री इस गंभीर बीमारी के अधिक शिकार होंगे। लेकिन चालक परिचालक न तो संक्रमण बचाव को लेकर ध्यान दे रहे हैं न ही यात्रियों को मास्क पहनने के लिए बाध्य कर रहे हैं। एक ओर जहां प्रशासनिक अफसर लगातार सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन लोगों की लापरवाही संक्रमण को बढ़ावा दे रही हैं। रंगों का त्योहार होली को लेकर बाजार में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ग्राहकों के द्वारा बड़ी मात्रा में खरीदारी की जा रही है।