क्वेटा (पाकिस्तान)। (भाषा) पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में मंगलवार को सुरक्षा बलों के (Blast in Pakistan) कार्यालयों के बाहर सड़क के किनारे एक शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। चमन कस्बे में लेवीस मुख्यालय के बाहर हुए इस हमले की तत्काल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। चमन के सहायक पुलिस आयुक्त जकउल्लाह दुर्रानी ने कहा (Blast in Pakistan) कि कम से काम चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। विस्फोटक को मोटरसाइकिल में लगाया गया था और इसका निशाना लेवीस मुख्यालय के बाहर मोबाइल (चल) पुलिस स्टेशन को निशाना बनाना था।
A roadside bomb, on Tuesday, outside the offices of security forces in southwestern #Pakistan killed three people and wounded 14 https://t.co/fF3wWxghMD
— Arab News Pakistan (@arabnewspk) March 24, 2021
कराची में हुआ था विस्फोट
बता दें कि, हाल ही में पाकिस्तान के कराची में भी एक बम विस्फोट हुआ था। धमाके (Blast in Pakistan0 में पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल के एक जवान की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हो गए थे। प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। कराची के भीड़भाड़ वाले ओरंगी कस्बे में ये हमला एक खड़ी मोटरसाइकिल पर बम लगाकर किया गया था। रेंजर्स के एक वाहन के इलाके से गुजरने के दौरान विस्फोट हुआ था।