भोपाल। प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ है। शुक्रवार के दिन की शुरुआत से ही घने-काले बादलों के साथ हुई। राजधानी सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली चमकी। साथ ही कई जगहों हल्की बूंदा बादी के साथ कई जगहों पर तेज बारिश भी देखने को मिली। दोपहर में सूरज बीच-बीच में दर्शन देते रहे। शाम होते ही अचानक मौसम ने करवट ली और बादल घिर आए। तेज हवाओं के साथ बिजली भी चमकी और तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे।
कई जिलों में तेज बारिश हुई तो कई जिलों में ओले गिरने से बर्फ की चादर बिछ गई। इंदौर में हल्की बारिश के साथ ओले भी गिरे। प्रदेश के राऊ से पीथमपुर के बीच तेज बारिश के साथ झमाझम ओले भी देखने को मिले। ओलों के कारण सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई। साथ ही खरगोन और उज्जैन जिले में भी ओले गिरे हैं। हालांकि इस औचक बारिश ने प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ गई है। देर रात तक कई जिलों का मौसम खराब रहा। राजधानी में तेज हवाएं चलतीं रहीं।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिगड़ा मौसम…
बता दें कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बिगड़ा है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान पर सक्रिय है। इसी के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। इसी तरह एक ऊपरी हवा का चक्रवात मप्र और महाराष्ट्र में भी बन रहा है। इसी के साथ मप्र में नमी आने लगी है। दोपहर में हल्का तापमान बढ़ने के बाद शाम को बादल छाने लगते हैं। वहीं सुबह भी तापमान कम रहता है। मौसम विभाग ने बताया कि यह रुक-रुक कर बारिश की संभावना 19 बनी हुई है। बता दें कि प्रदेश में पिछले दिनों से मौसम खराब चल रहा है। हाल ही में कई जिलों में हल्की बारश के साथ ओले भी देखने को मिले थे। इससे किसानों की फसल का भी नुकसान हुआ है।