मुबंई। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने सख्ती करने का फैसला लिया है। बीएमसी (BMC) ने सभी शॉपिंग मॉल्स (Shopping Malls) को निर्देश जारी किए है कि बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट (Corona Negative Report) के मुबंई के मॉल्स (Mumbai Shopping Malls) में किसी को एंट्री नहीं दी जाए। इसी के साथ मॉल्स में एंट्री की जगह पर रैपिड एंटीजन जांच की व्यवस्था भी की जाएगी। वीकेंड पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए बीएमसी ने ये फैसला लिया है।
मुंबई में एंटीजन टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही मॉल में एंट्री मिलेगी
मुंबई में अब मॉल में एंट्री से पहले कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी या फिर गेट पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। इसकी व्यवस्था के लिए BMC ने सभी मॉल प्रबंधन को 22 मार्च तक का समय दिया है।
Govt of Maharashtra issues fresh measures applicable till 31st March 2021, in the wake of rise in #COVID19 cases here.
All drama theatres & auditoriums to operate on 50% capacity, no entry to be allowed without proper wearing of masks. All pvt offices to function at 50% capacity pic.twitter.com/HW73jiOjgg
— ANI (@ANI) March 19, 2021
आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 25,833 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 25,833 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़े रोजाना आने वाले मामलों में अब तक सबसे ज्यादा है. वहीं कल ये आंकड़ा 23,179 था. इसी के साथ मुंबई में भी एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 2788 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 23,96,340 हो गए हैं. महाराष्ट्र में अब तक कुल 53,138 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 58 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले गुरुवार को राज्य में 23,179 नए केस सामने आए थे और 84 लोगों की मौत हुई थी. नागपुर, मुंबई और पुणे में हालत सबसे खराब बताई जा रही है.
हेमा मालिनी ने कहा- मुझे यकीन है, सरकार स्थिति को नियंत्रित करेगी
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे लगता है कि टीकाकरण शुरू होने के बाद लोग अधिक लापरवाह हो गए हैं। लोगों को लगता है कि वे अब बिना मास्क के घूम सकते हैं लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि कोरोना अभी भी है। मुझे यकीन है कि सरकार स्थिति को नियंत्रित करेगी।
I think people have become more careless after vaccination has started. People think they can move without a mask now but they need to be aware that COVID19 is still there. I am sure the govt will control the situation: Hema Malini, BJP on COVID19 situation in Maharashtra pic.twitter.com/qavdQi9mHu
— ANI (@ANI) March 19, 2021