कराची। (भाषा) पाकिस्तान के कराची में सोमवार को हुए एक विस्फोट में पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल के एक जवान की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कराची के भीड़भाड़ वाले ओरंगी कस्बे में यह हमला एक खड़ी मोटरसाइकिल पर बम लगाकर किया गया। रेंजर्स के एक वाहन के इलाके से गुजरने के दौरान यह विस्फोट हुआ। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली जिसमें दो रेंजरों सहित 10 अन्य घायल भी हुए हैं।
Today’s Karachi blast CCTV footage. pic.twitter.com/18Sxg4oYxl
— Usama Qureshi (@UsamaQureshy) March 15, 2021
बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी
कराची के भीड़भाड़ वाले ओरंगी कस्बे में ये हमला एक खड़ी मोटरसाइकिल पर बम लगाकर किया गया। रेंजर्स के एक वाहन के इलाके से गुजरने के दौरान विस्फोट हुआ।