नई दिल्ली। बीजेपी के पूर्व नेता और केंद्रीय मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. वे कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के मुख्यालय में पहुंचे हैं। जहां पर उन्होंने TMC को ज्वॉइन कर लिया। माना जा रहा है कि वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राजनीतिक सलाहकार बनेंगे।
The country is facing an unprecedented situation today. The strength of democracy lies in the strength of the institutions of democracy. All these institutions including the judiciary have become weak now: Yashwant Sinha, TMC, in Kolkata pic.twitter.com/r0WMBqo7ug
— ANI (@ANI) March 13, 2021
यशवंत सिन्हा कौन हैं
यशवंत सिन्हा ने 1984 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (West Bengal Election 20210 से इस्तीफा दे दिया और जनता पार्टी के सदस्य के रूप में सक्रिय राजनीति से जुड़ गए।1986 में उनको पार्टी का अखिल भारतीय महासचिव नियुक्त किया गया और 1988 में उन्हें राज्य सभा का सदस्य चुना गया। जून 1996 में वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने। मार्च 1998 में उनको वित्त मंत्री नियुक्त किया गया। 22 मई 2004 तक संसदीय चुनावों के बाद नई सरकार के गठन तक वे विदेश मंत्री रहे।