image source- BajpayeeManoj
मुंबई। बॉलीवुड में रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली (Manoj Bajpayee हुए Corona Positive) के बाद अब मनोज बाजपेयी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। बाजपेयी ने खुद को घर पर क्वारंटीन किया है। बताया जा रहा है कि मनोज बाजपेयी अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कोरोना वायरस का शिकार होना पड़ा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
Actor Manoj Bajpayee has tested positive for #COVID19 & is in self-quarantine at his home, his team releases a statement.
(File photo) pic.twitter.com/epldw2hJKu
— ANI (@ANI) March 12, 2021
फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों के लिए रुकी
अभिनेता की टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि (Manoj Bajpayee हुए Corona Positive) ‘डायरेक्टर के कोविड 19 का शिकार होने के बाद मनोज बाजपेयी ने भी अपना टेस्ट करवाया था, उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। फिल्म की शूटिंग को कुछ महीनों के लिए रोक दिया गया है। फिलहाल एक्टर की तबीयत ठीक है, उन्होंने घर पर ही खुद को क्वारंटाइन कर कर लिया है और पूरी सावधानी बरत रहे हैं।’
फैमिली मैन 2 में नजर आने वाले थे
मनोज बाजपेयी जल्द ही ‘फैमिली मैन 2’ में नजर आने (Manoj Bajpayee हुए Corona Positive) वाले हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। मनोज इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Despatch’की शूटिंग कर रहे थे जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाना है।