नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस ने यू-टर्न ले लिया (Corona Lockdown) है। देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। एक बार फिर से महाराष्ट्र कोरोना की रडार पर है और यहां मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि देश में फिर लग सकता हैं लॉकडाउन। दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। दिल्ली में जहां एक दिन में 400 से अधिक कोरोना के केस सामने आए, वहीं महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 14 हजार पार कर गया। नागपुर में कोरोना लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है, मगर जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ऐसे प्रतिबंध अन्य कई जगहों पर लग सकते हैं। सरकार ने बताया की भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,285 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,08,846 हो गई। वहीं 117 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,306 हो गई।
फिर लॉकडाउन से होगा जीना मुहाल ?
यही वजह है कि अब महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन का खतरा (Corona Lockdown) मंडराने लगा है। महाराष्ट्र की स्थिति कितनी भयावह होती जा रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नागपुर में एक सप्ताह का लॉकडाउ का एलान किया गया। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां दिन-प्रतिदिन संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 400 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6.42 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 0.59 फीसदी पर आ गई है। देश में अभी 1,97,237 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा और 1,09,53,303 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
लोगों की लापरवाही, टेस्टिंग की कमी और भीड़भाड़ है जिम्मेदार
स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण के सैलाब के पीछे लोगों की (Corona Lockdown) लापरवाही, टेस्टिंग की कमी और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम जिम्मेदार बताया है। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों की वजह से अलग-अलग शहरों में फिर से लॉकडाउन और सख्ती का दौर शुरू हो गया है. कोरोना मरीजों की तादाद के आधार पर महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में सख्ती शुरू हो गई है।