कोलकाता। नंदीग्राम में कथित रूप से हमले में घायल और एसएसकेएम अस्पताल में चिकित्साधीन टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने वीडियो जारी कर आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की हैं. इसके साथ ही आशा जताई है कि वह अगले 2 से 3 दिनों में कुछ स्वस्थ हो जाएंगी. उसके बाद वह मीटिंग कर पाएंगी. हालांकि उनके पैर में असुविधा रहेंगी, लेकिन वह ह्वील चेहर से ही मीटिंग कर करेंगी
দলনেত্রীর @MamataOfficial আবেদন pic.twitter.com/SPoD3m7Iu3
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 11, 2021
बिरुलिया गांव में ममता बनर्जी को चोट लगी थीं
बता दें कि बुधवार को नंदीग्राम के बिरुलिया गांव में ममता बनर्जी को चोट लगी थीं। चोट लगने के बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि साजिश के तहत 5-6 लोगों ने उन्हें धक्का दे दिया था। इससे उनके पैर और सिर में चोट लगी थी। उसके बाद उन्हें आनन-फानन में कोलकाता लाया गया था और कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह चिकित्साधीन हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई हैं।