जबलपुर। शहर में एक दिल दहला देने वाली Jabalpur Murder Case घटना सामने आई है। जहां एक साले अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने जीजा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी…और फिर सिर बोरी में भरकर 7 किलोमीटर दूर थाने पहुंच गया। इतना ही नहीं आरोपी जब सिर को बोरी में भरकर थाने ले जा रहा था तो रास्ते में बोरी से खून रिस रहा था।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया
हत्या करने के बाद आरोपी जब अपने जीजा का सिर थाने लेकर पहुंचा जिसे देख पुलिस के होश उड़ गए। पूछताछ में आरोपी धीरज ने बताया कि उसने जीजा विजेत की हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो खेतों से गुजरी सड़क पर विजेत का धड़ मिला उसका हाथ भी वहीं पड़ा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
ये है मामला
घटना जबलपुर के मामला तिलवारा थाना क्षेत्र के रमनगरा की है। जानकारी के अनुसार 3 महीने पहले आरोपी की बहन ने घर से भागकर शादी की थी ,जिसके बाद से ही आरोपी बदला लेने के लिए घूम रहा था। हत्या के समय युवक जबलपुर से अपने गांव आया था। वहीं कुछ देर बाद आरोपी की बहन का शव फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया था। मामले में पुलिस जांच कर रही है कि कहीं बहन की भी हत्या कर के शव तो नहीं लटकाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।