pc- twitter(@sirajnoorani)
नागदा। प्रदेश सहित पूरे देश में मंहगाई अपने चरम पर है। पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ मंहगाई लगातार पांव पसार रही है। अब रेलवे ने भी अपना मिनिमम किराया 10 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया है। अब रेल से यात्रा करने पर यात्रियों को मिनिमम किराया 10 रुपए की जगह 30 रुपए चुकाना होगा। रेलवे के इस फेयर में 200 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। बता दें कि पिछले 70 सालों से रेलवे का मिनिमम किराया 5 से 10 रुपए के बीच था। अब इसको बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया है। वेस्टर्न रेलवे के अधिकारी मुकेश पांड्या ने बताया कि अब रेल के मिनिमम फेयर में बृद्धि की गई है। यह खचरोंद सहित अन्य ग्रामीण स्टेशनों पर लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन के समय रेलवे को ट्रेनों के बंद रहने से काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
रोजाना अपडाउन करने वाले लोगों को होगी परेशानी…
नगादा शहर से आस-पास के शहरों और गांव अंचलों से आने वाले किसान और छोटे व्यापारियों के लिए यह बढ़ा हुआ किराया बोझ डाल रहा है। कोरोना महामारी के इस भयानक दौर में किराया बढ़ने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां रोजाना दूध, फल और सब्जियां लाने वाले लोगों ने बताया कि किराया बढ़ने से हमारा खर्चा और बढ़ जाएगा। वैसे भी इस महामारी के दौर में आय बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने भी बढ़े हुए किराए पर आपत्ति जताई है। दिलीप सिंह ने इसको लेकर रेल मंत्री और रतलाम डिविजन के मैनेजर को पत्र लिखकर किराया कम करने की