भोपाल। मप्र में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का एलान 15 मार्च तक हो सकता है। बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से 18 मई तक होना है और माना जा रहा है कि आयोग इससे पहले निकाय चुनाव करवा लेगा। यानी 30 अप्रैल तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो सकती है। शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों के कलेक्टर्स के साथ मीटिंग की थी जिसमें कलेक्टर्स को चुनावी मोड में रहने के निर्देश दिए थे।
नगर निगम चुनाव को लेकर भोपाल तैयार
उधर रविवार को भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा था कि राज्य निर्वाचन आयोग के जो भी निर्देश होंगे उसका पालन किया जाएगा। प्रशासनिक तौर पर हम नगर निगम चुनाव कराने के लिए तैयार है।
तारीखों का ऐलान नहीं किया गया
राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह Election Commissioner BP Singh ने शनिवार शाम एक बैठक की थी। बैठक में आयुक्त बीपी सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर से बात की थी। इस दौरान वे नगरीय निकाय चुनाव Nagriya Nikay Chunav 2021 की तैयारियों को लेकर चर्चा की थी। उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टर को कहा कि आप लोग इलेक्शन मोड में आ जाए और ऐसे तैयारी करें जैसे कल से ही चुनाव। हालांकि अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया,लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही निकाय चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग बड़ा फैसला ले सकता है।
एक साथ कराने की तैयारी की
आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान छोटी-छोटी खामियों को दूर कर लें। यदि छोटी सी गलती भी पाई जाती है, तो माफ नहीं किया जाएगा। आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी की है।
CCTV और वीडियो कैमरे की व्यवस्था
आयुक्त ने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति, नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए स्थान का चयन, आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार CCTV और वीडियो कैमरे की व्यवस्था, मतदान के गठन के लिए साॅफ्टवेयर में एंट्री और जिला स्तर पर क्रय की जाने वाली सामग्री की खरीदी तुरंत करें।
निराकरण 24 घंटे में कर आयोग को सूचित करें
आयुक्त ने कलेक्टरों से कहा कि निर्वाचन के संबंध आने वाली शिकायतों का निराकरण 24 घंटे में कर आयोग को सूचित करें। इसके लिए अलग सेल की स्थापना और जांच दल गठित किया जाए। प्रशिक्षण के लिए 150% और मतदान दल के लिए रिजर्व सहित 120% अधिकारियों-कर्मचारियों की व्यवस्था करें।
फैक्ट फाइल
नगरीय निकाय चुनाव
कुल मतदाता – 1 करोड़ 69 लाख 16 हजार 83
पुरूष – 86 लाख 81 हजार 912
महिला – 82 लाख 32 हजार 897
थर्ड जेंडर – 1274
पंचायत चुनाव
कुल मतदाता – 3 करोड़ 92 लाख 81 हजार 301
पुरूष – 2 करोड़ 2 लाख 45 हजार 823
महिला – 1 करोड़ 90 लाख 34 हजार 424
थर्ड जेंडर – 1054
कभी हो सकता है चुनाव
नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी हो सकता है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह अभी प्रदेश के सभी कलेक्टर से बात की। आप को बता दें कि प्रदेश में 407 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट 3 मार्च को जारी की जा चुकी है। अब चुनाव आयोग को सिर्फ आचार संहिता लागू करने और तारीखों का ऐलान करना बाकी है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार वोटिंग का समय 1 घंटा बढ़ाया जा रहा है। यह समय उपचुनाव के दौरान भी बढ़ाया गया था। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।