जबलपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) आज से दो दिन के मप्र प्रवास पर रहेंगे। शुक्रवार सुबह वह डुमना एयरपोर्ट (Dumna Airport) पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति दो दिन के संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur) प्रवास पर रहेंगे। यहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने राष्ट्रपति की अगवानी की है। इसके बाद राष्ट्रपति सुबह 11 बजे ज्यूडिशियल एकेडमीज़ डायरेक्टर्स रिट्रीट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेगे। इस कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन (Manas Bhavan) में किया जा रहा है। यहां करीब 1 घंटे रुकने के बाद वे 12 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति शाम 6:30 बजे सर्किट हाउस से नर्मदा तट ग्वारीघाट के लिए रवाना होंगे और यहां मां नर्मदा की संध्या महाआरती में शिरकत करेंगे। वे शाम शाम 7:30 बजे के बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के लिए होंगे रवाना और रात्रि भोज के बाद करीब 9 बजे सर्किट हाउस में वापस होंगे।
स्वागत के लिए पहुंचे अधिकारी…
बता दें कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह करीब 8.45 बजे शासकीय विमान से डुमना एयरपोर्ट पहुंचे और यहां उन्होंने बादाम का पौधा लगाया। इसके बाद एयरपोर्ट पर प्रदेश के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्रामकिशोर कांवरे और विधायक अशोक रोहाणी ने उनका स्वागत किया। यहां संभागायुक्त बी. चन्द्रशेखर, आईजी पुलिस भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौजूद रहे। बता दें कि रविवार को राष्ट्रपति सुबह 10 बजे दमोह के लिए निकलेंगे। यहां आयोजित कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।