Weather Alert: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 6 मार्च से जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक तेज बारिश और हिमपात की संभावना है। इस कारण दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में अभी तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिन का तापमान सामान्य से अधिक और गंगा के मैदानी क्षेत्रों में उत्तर पश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलती रहेंगी।
अगले दो दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान में गिर सकता है तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। इसके साथ ही अगले 2 दिनों तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात में तापमान में गिरावट आएगी।
जम्मू कश्मीर से लेकर के हिमाचल प्रदेश तक एक बार फिर बारिश तथा हिमपात की संभावना। अगले 2 दिनों तक पंजाब से लेकर गुजरात तथा दिल्ली और मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट की संभावना।#weatherupdate #weatherupdates #WeatherForecasthttps://t.co/vR8ikgPS4a
— SkymetHindi (@SkymetHindi) March 1, 2021
इन राज्यों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना
आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में 3-4 मार्च को गरज के साथ हल्की बारीश या बर्फबारी की संभावनाएं हैं। इसके अलावा भविष्यवाणी 4 मार्च 2021 को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरे की संभावानाएं जताई जा रही हैं। वहीं स्कायमेट वेदर के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक देश में बारिश, बर्फबारी की वापसी हो सकती है।
अगले 2 दिनों तक पंजाब से लेकर गुजरात तथा दिल्ली और मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट की संभावना है। 2 से 7 मार्च के बीच मौसम का सबसे चरम 7 मार्च को ही दिखाई देगा जब जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। 5 दिनों तक कुल मिलाकर 35-50 मिमी तक बारिश होने की संभावना है।