image source- SrBachchan
मुंबई। (भाषा) महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)ने अपनी आंखों की सर्जरी (Amitabh Bachchan)के बाद बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक कविता साझा करते हुए कहा कि वह अभी ‘‘दृष्टिहीन’’, लेकिन ’’दिशाहीन’’ नहीं। एक मार्च को अभिनेता की आंख की सर्जरी हुई। अभिनेता (Amitabh Bachchan)ने कविता में प्रशंसकों का भी उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। बृहस्पतिवार को अपने आधिकारिक ब्लॉग पर पोस्ट की गई कविता में, बच्चन ने लिखा, ‘‘हूँ दृष्टिहीन ,पर दिशाहीन नहीं मैं, हूँ सुविधाहीन, असुविधाहीन नहीं मैं।
T 3831-
हूँ दृष्टि हीन ,पर दिशा हीन नहीं मैं,
हूँ सुविधा हीन, असुविधा हीन नहीं मैं ।
सहलाने वालों की , मृदु है संगत ,
बहलाने वाले सब , यहाँ सुसज्जित ।
स्वस्थ रहने का प्यार मिला ;
हृदय प्रफुल्लित आभार खिला ;
कुछ क्षण के लिए हूँ मैं समय बद्ध ,
प्रार्थनाओं के लिए हूँ मैं करबद्ध pic.twitter.com/lsFfKMXfgf— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 4, 2021
इस उम्र में आंख की सर्जरी नाजुक होती है
सहलाने वालों की, मृदु है संगत, बहलाने (Amitabh Bachchan) वाले सब, यहाँ सुसज्जित। स्वस्थ रहने का प्यार मिला; हृदय प्रफुल्लित आभार खिला; कुछ क्षण के लिए हूँ मैं समयबद्ध, प्रार्थनाओं के लिए हूँ मैं करबद्ध। हाँ हूँ करबद्ध, सदा मैं करबद्ध।’’ अभिनेता (Amitabh Bachchan) ने सोमवार को कहा था कि उनका बेहतरीन इलाज किया जा रहा है। बच्चन ने कहा, ‘इस उम्र में आंख की सर्जरी नाजुक होती है और सटीक देखभाल की जरूरत होती है। सबसे (Amitabh Bachchan)अच्छा काम किया जा रहा है और उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा।’ उन्होंने निर्देशक विकास बहल के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग से पहले पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद जतायी। बच्चन की चार फिल्में आने वाली हैं, जिनमें ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘मईडे’, ‘चेहरे’ और ”झुंड’ शामिल हैं