image source- ICC
अहमदाबाद। भारत ने चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 205 रन पर आउट कर दिया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी । स्पिनर अक्षर पटेल ने 68 रन देकर चार विकेट लिये जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाये । तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले।
England are all out for 205!
Axar Patel is the pick of the bowlers with returns of 4/68.#INDvENG | https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/UHk8tQCIp9
— ICC (@ICC) March 4, 2021
अक्षर ने 4 और अश्विन ने 3 विकेट लिए
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 55 रन, डैन लॉरेंस ने 46, ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके।
अक्षर ने जैक क्राउली, डॉम सिबली, डैन लॉरेंस और डॉम बेस को आउट किया। सिराज ने बेयरस्टो और जो रूट को पवेलियन भेजा। वहीं, अश्विन ने ओली पोप, बेन फोक्स और जैक लीच को आउट किया। एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिला। उन्होंने बेन स्टोक्स को LBW किया। स्टोक्स ने टेस्ट करियर की 24वीं फिफ्टी लगाई।