image source- UNICEFCambodia
कंबोडिया। (एपी) कंबोडिया ने भारत से कोरोना वायरस (Corona Vaccine) टीके की 3,24,000 खुराक की पहली खेप प्राप्त की जो विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोवैक्स पहल का हिस्सा है। कंबोडिया ने आबादी के बड़े हिस्से को टीका लगाने के लक्ष्य के साथ अपने टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार किया है।स्वास्थ्य मंत्री माम बुनहेंग ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविशील्ड टीके की खेप प्राप्त करने के लिए हवाई अड्डे पर थे।
A civilizational commitment.
Made in India vaccines arrive in Cambodia. #VaccineMaitri pic.twitter.com/3u5EaWo34e— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 2, 2021
प्रधानमंत्री हुन सेन को बृहस्पतिवार को पहली खुराक दी जाएगी। कंबोडिया, में अभी तक किसी भी मरीज की वायरस (Corona Vaccine) से मौत नहीं हुई। देश ने सात फरवरी को चीन-उत्पादित टीके की 6,00,000 खुराक की पहली खेप प्राप्त की थी जो बीजिंग द्वारा दान दी जाने वाली 10 लाख खुराकों का हिस्सा है।देश ने 10 फरवरी को हुन सेन के बेटों, सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों को टीके लगाकर अपने टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की थी।