सिवनी। गर्मियां भले अभी दूर हों लेकिन कराहल में जलसंकट (Water Problem)की आहट सुनाई देने लगी है। जनपद के अंतर्गत आने वाला पुसेरा गांव आज कल पानी की किल्लत से दो दो हाथ कर रहा । गर्मी आने में है , ऐसे में गांव में 1 ही हैंडपम्प है जिस से तीन घुंडी से ज्यादा पानी नही निकल रहा । ऐसे में पाँच किलोमीटर दूर बैनगंगा नदी जाकर गाँव की महिलाओं को गंदा मटमैला पानी पीना पड़ रहा है। जिसके चलते गांव की महिलाओं ने आज जनपद पंचायत सीईओ के मुलाकात कर अपनी समस्याओं को विस्तार से अवगत कराया।