भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और खंडवा बीजेपी सांसद नंदकुमार Nandkumar Singh Chauhan Passes Away चौहान का निधन हो गया है। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण फैल गया था। इसके बाद उन्हें 5 फरवरी को मेदांता में एडमिट कराया गया था, उनकी रिपोर्ट निगेटिव भी आ गई थी, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।
नंदकुमार सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश के नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया नंदकुमार सिंह चौहान का अंतिम संस्कार कल उनके गृह गांव शाहपुर में होगा। उनका पार्थिव शरीर आज दिल्ली से भोपाल लाया जाएगा और प्रदेश कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
नंदू भैया को भी कोरोना हो गया
10 जनवरी को सांसद नंदकुमार सिंह चौहान बागली विधानसभा के जयन्ति माता में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां बागली विधायक कोविड पोजेटिव हुए। फिर बाद में नंदू भैया को भी कोरोना हो गया।