विदिशा। प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा (Anup Jalota in Vidisha) ने सावरकर बाल विहार में सोमवार की रात को जब आवाज का जादू चलाया तो परिसर में मौजूद हर श्रद्धालु तालियां बजाकर झूमने को मजबूर हो गए। जलोटा ने करीब दो घंटे के आयोजन में एक से बढ़कर एक भजन और फिल्मी गीत सुनाए जिसने पूरे माहौल में समां बांध दिया। कोरोना महामारी के दौर में शहर के नागरिक पिछले कई महीनों से सामूहिक आयोजनों से दूर हो गए थे लेकिन पहली बार इस आयोजन में जलोटा के भजनों को सुनने के लिए श्रोताओं को सैलाब उमड़ पड़ा। इस भजन संध्या का आयोजन शहर की धर्मश्री संस्था द्वारा किया गया था।
कोरोना काल भूलकर, लोग भजन संध्या पहुंचे
इसके लिए पिछले 15 दिनों से तैयारियां चल रही थीं। कोरोना काल के अवसाद को भूलते हुए लोग सोमवार की रात को इस भजन संध्या में पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरूआत में धर्मश्री संस्था के आयोजक मनोज कटारे ने कहा कि वे जलोटा की भजन संध्या के लिए पिछले 4 वर्षों से प्रयासरत थे। व्यस्तता के चलते विदिशा आने का मौका नहीं मिला था लेकिन इस बार उन्होंने विदिशा के लिए विशेष समय दिया। कार्यक्रम की शुरूआत में शहर के पंडितों और महंतों ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद अनूप जलोटा ने भगवान राम पर आधारित सहित अन्य धार्मिक भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान उनके साथ अन्य महिला कलाकारों ने अपने गीत प्रस्तुत किए। इसी के साथ भजन संध्या कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग भी शामिल थे।