भोपाल। भाजपा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान (Nand Kumar Singh Chauhan) का निधन हो गया है। नंदकुमार (Nandkumar) लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार को दिल्ली के मेदांता अस्पताल (Medanta hospital) में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि नंदकुमार चौहान बीती 11 जनवरी को कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हुए थे। इसके बाद उनका चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में इलाज किया गया था। हालांकि कोरोना संक्रमण ठीक होने के बाद उनकी हालत दिन पर दिन बिगड़ती गई। कोरोना संक्रमण ठीक होने के बाद भी उनके फेफड़े खराब हो गए थे। फरवरी माह में अचानक हालत बिगड़ने के बाद उन्हें एयरएंबुलेंस के जरिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया था। तभी से नंदकुमार वेंटिलेटर पर चल रहे थे।
शिवराज के पड़ोसी रहे हैं “नंदू भैया”…
नंदकुमार सिंह चौहान अपने क्षेत्र में नंदू भैया के नाम से भी जाने जाते थे। खंडवा से सांसद (Khandwa MP) और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार ने मंगलवार को दिल्ली के मेतांदा अस्पताल में अंतिम सांस ली है। वह कुछ ही महीने पहले प्रदेश में हुए उपचुनाव में काफी सक्रिय रहे थे। नंदकुमार को पार्टी ने मांधाता (Madhanta) और नेपानगर (Nepa Nagar) सीट की जिम्मेदारी दी थी। दोनों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों (BJP Candidates) की जीत हुई। नेपानगर से सुमित्रा कासडेकर, मांधाता से पटेल नारायण उपचुनाव में जीते थे। नंदकुमार भोपाल के 74 बंगले स्थित शिवराज सिंह के बंगले के पास ही रहते थे। वह शिवराज सिंह के पड़ोसी भी रहे। वहीं वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। ऐसे में वह शिवराज के करीबी नेताओं में से एक थे। नंदकुमार को शिवराज दिल्ली अस्पताल में देखने भी गए थे।