चंडीगढ़, 30 दिसंबर (भाषा) पंजाब सरकार कोरोना वायरस के नए प्रकार का पता लगाने के लिए हर सप्ताह संक्रमित कुल नमूनों में से पांच प्रतिशत नमूने विषाणु से संबंधित जांच करनेवाली केंद्रीय एजेंसियों को भेजेगी।
राज्य के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मामलों के प्रधान सचिव डी के तिवारी ने कहा कि यह कदम पंजाब में कोरोना वायरस के नए प्रकार को रोकने के लिए राज्य सरकार की योजना का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद केंद्र ने परामर्श जारी किया है।
अधिकारी ने कहा कि पंजाब सरकार कोरोना वायरस के नए प्रकार का पता लगाने के लिए हर सप्ताह संक्रमित कुल नमूनों में से पांच प्रतिशत नमूने विषाणु से संबंधित जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसियों को भेजेगी।
भाषा
नेत्रपाल मनीषा
मनीषा