अमरावती, 30 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 349 और मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल मामले 8,81,948 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि बुधवार सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटे के दौरान 472 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए जबकि चार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।
बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3256 हो गई है, जबकि कुल 8,71,588 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। इसके अलावा संक्रमण के कारण 7104 लोगों की मौत भी हुई है।
बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.83 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.81 फीसदी है।
भाषा
नोमान दिलीप
दिलीप