नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने बुधवार को कहा कि उसे भारतीय परमाणु बिजली निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) से एक ठेका मिला है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे एनपीसीआईएल से 32 रिएक्टर हैडर असेंबली की आपूर्ति के लिए ठेका मिला है।
भेल ने कहा कि ठेका देश के चार अलग-अलग स्थानों पर 700 मेगावाट के दबाव वाले भारी जल रिएक्टरों (पीएचडब्ल्यूआर) की स्थापना के लिए एनपीसीआईएल के फ्लीट मोड खरीद के तहत उसे मिला है।
बयान में कहा गया कि इन परमाणु रिएक्टरों की स्थापना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन को गति मिलेगी।
सरकार ने 2017 में 10 परमाणु रिएक्टरों के फ्लीट मोड क्रियान्वयान को मंजूरी दी थी।
भाषा
पाण्डेय महाबीर
महाबीर