भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj in Shirdi परिवार समेत नए साल में शिर्डी में साईं बाबा के दर्शन करेंगे।
सीएम शिवराज हैदराबाद के चिन्ना जियर आश्रम में 31 दिसंबर तक रहेंगे। साईं बाबा के दर्शन के बाद वह तिरुपति बालाजी के दर्शन करने तिरुपति जाएंगे। दो महीने के भीतर दूसरी बार है जब शिवराज परिवार के साथ हैदराबाद के चिन्ना जियर आश्रम और तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जा रहे हैं। इसके पहले नवंबर में उप चुनावों में मिली जीत के बाद दर्शन करने गए थे। दो जनवरी को सीएम शिवराज भोपाल लौटेंगे।
एक जनवरी को साईं बाबा के दर्शन करेंगे
हैदराबाद से 31 की शाम को शिरडी जाएंगेए जहां रात्रि विश्राम के बाद नए साल में एक जनवरी को साईं बाबा के दर्शन करेंगे। इसके बाद एक जनवरी को ही शिवराज परिवार समेत तिरुपति बालाजी के दर्शन करने चले जाएंगे। दो जनवरी को दोपहर तीन बजे शिवराज पत्नी साधना सिंह और बेटों कार्तिकेय सिंह चौहान और कुणाल सिंह चौहान के साथ भोपाल पहुंच जाएंगे।