भोपाल। राजधानी में चारी की वारदात दिनों दिन बढ़ रही है। एक बार फिर भोपाल BHOPAL THEFT NEWS के कोतवाली और तलैया थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
चारों ने इन दोनों क्षेत्रों में दो दुकानों को अपना शिकार बनाया है। चोरों ने मोबाइल फोन की दो दुकानों से तीन लाख रुपये की नकदी समेत सहित 40 लाख रुपये से अधिक कीमत के फोन ले उड़े। बदमाशों ने एक ही ढंग से वारदात को मंगलवार तड़के अंजाम दिया।
कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक शाहजहांनाबाद निवासी मो नदीम की सुल्तानिया रोड पर एबीएम इंटरप्राइजेज के नाम से मोबाइल फोन की दुकान है। उन्होंने सोमवार रात करीब 11 बजे दुकान बंद की थी। मंगलवार सुबह वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का शटर बीच में से उठा हुआ था। अंदर देखने पर तमाम सामान बिखरा पड़ा था। करीब सौ कीमती मोबाइल फोन और एसेसरीज गायब थीं। लॉकर में रखे ढाई लाख रुपये भी गायब थे। चोरी गए सामान की कीमत करीब 20 लाख रुपये है। टीआइ प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि घटनास्थल के सामने लगी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध आरोपितों के फुटेज मिले हैं। वारदात को संभवत तड़के चार बजे के आसपास अंजाम दिया गया है।
वहीं तलैया थाना के इमामी गेट पर बैरसिया रोड निवासी गोपी उदासी की एवन इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से मोबाइल फोन की दुकान है। उनकी दुकान में भी इसी तर्ज पर चोरी की वारदात हुई। वह भी सोमवार रात को दुकान बंद कर घर गए थे। चोरी का पता मंगलवार सुबह दुकान पहुंचने पर चला। चोर शटर तिरछा कर उनकी दुकान से भी 20 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन और लॉकर में रखे 20 हजार रुपये चोरी करके ले गए। दोनों दुकानों पर चोर मोबाइल के खाली डिब्बे मौके पर ही छोड़ गए। इस मामले में पुलिस को किसी पेशेवर गिरोह का हाथ होने की आशंका है।