image source ; https://twitter.com/JM_Scindia
मुरैना। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya M. Scindia रविवार को मुरैना आए थे । मुरैना में उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया।
सिंधिया ने कहा है कि यह मामला केंद्रीय नेतृत्व और सीएम शिवराज सिंह तय करेंगे। मेरे माथे पर इसको लेकर कोई चिंता नहीं है। हमको वर्तमान पद के अनुसार जन सेवा करनी चाहिए। मुरैना से कोई मंत्री होगा यह भी फैसला केंद्रीय नेतृत्व का है।
शोक संवेदना व्यक्त करने सिंधिया मुरैना पहुंचे थे सिंधिया
प्रदेश में माफिया पर कार्रवाई को लेकर सिंधिया ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार में बड़ा सवाल था। अभी मिलावट खोरो व माफिया पर सीएम सही कार्रवाई कर रहे है। उप चुनाव के दौरान आये नगर निगम में फंड को वापस शासन द्वारा लेने पर बोले सिंधिया ने कहा कि सभी विकास कार्य पूरे होंगे। गौरतलब है कि अम्बाह से भाजपा विधायक कमलेश जाटव की माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने सिंधिया मुरैना पहुंचे थे।
मत्रिमंडल के विस्तार को लेकर मीडिया क्यों व्याकुल हो रही
प्रगति का एक निरंतर चक्ररहता है। हमने जिले के विकास के लिए कहा है और होगा भी। चुनाव में कभी हार होती है कभी जीत होती है हमारा जुड़ाव जनता के साथ है। इस पर पूरी मुस्तैदी से काम करेंगे। सिंधिया ने कहा कि एक प्रश्न के जवाब में कहा कि मत्रिमंडल के विस्तार को लेकर मीडिया क्यों व्याकुल हो रही है। जहां भी जाता हूं मीडिया यही पूछती है कि विस्तार कब हो रहा है। मत्रिमंडल का विस्तार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तय करेंगे। उनको उचित लगेगा तब विस्तार होगा।