भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ आज भोपाल पहुंचे। दिल्ली और छिंदवाडा के दौरे के बाद कमलनाथ Kamal Nath bhopal भोपाल पहुंचे।
जानकारी के अनुसार कमलनाथ विधानसभा सत्र को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। आप का बता दें कि 28 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा घेराव की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर, ट्रॉली और बैलगाड़ी से विधानसभा का घेराव करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि कमलनाथ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक लेंगे। कमलनाथ के निवास पर ही ये बैठक होने वाली है। 27 को यूथ कांग्रेस का युवा समागम भी होना है तो 28 से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है और कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है यानि अगले तीन से चार दिनों तक मप्र का सियासी पारा गर्माने वाला है।
मंत्रिमंडल विस्तार के लगाए जा रहे कयास
मध्यप्रदेश में आज से सियासी सरगर्मियां देखने को मिलेगी। बीजेपी की बात करें तो प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सहप्रभारी पंकजा मुंडे भोपाल आ रहे है साथ ही राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोपाल पहुंच गए है। मुरलीधर राव जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे जो दो दिनों तक चलेगा। इस प्रशिक्षण वर्ग में सीएम शिवराज और वीडी शर्मा भी शामिल हुए और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी। ऐसे में कयास फिर मंत्रिमंडल विस्तार के लगने लगे है। माना जा रहा है कि इसी दौरान कुछ बातचीत हो सकती है।