श्रीनगर, 25 दिसम्बर (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक हथगोला बरामद किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक गोपनीय सूचना पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले में त्राल क्षेत्र के सैयदाबाद गांव में एक घर की तलाशी ली। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्लास्टिक के एक जार में छुपाकर रखा गया, चीन निर्मित एक हथगोला बरामद किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि घर के मालिक अमीर अशरफ खान को गिरफ्तार कर त्राल पुलिस थाने ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।
भाषा देवेंद्र मनीषा
मनीषा