नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप पूरी दुनिया में पैर पसार चुका है। वहीं सालभर जिन त्योहारों को लोग एकजुट होकर मनाते हैं उन्हीं त्योहारों पर इस बार कोरोना का साया लग गया और लोगों ने अपने अपने घरों में या बिना किसी समारोह के इस साल त्योहार मनाए और अब साल का आखिरी त्योहार क्रिसमस पर भी कोरोना का साया लग सकता है। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और यूके में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने के बाद अब न्यू ईयर और क्रिसमस पर असर पड़ सकता है।
हालांकि कोरोना वायरस के इस नये स्ट्रेन का मामला फिलहाल भारत में नहीं देखा गया है, लेकिन लेकिन कुछ राज्य सरकारें साल के अंत में भीड़ जुटाने पर रोक लगा सकती हैं। आइए जानते हैं किन राज्यों ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते अतिरिक्त सावधानी बरतने की योजना बनाई है…
राजस्थान
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 31 दिसंबर को उन सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है। राज्य सरकार ने ये प्रतिबंध 31 दिसंबर को रात 8 बजे से लेकर 1 जनवरी को सुबह 6 तक रहेगा। इसके साथ ही राजस्थान में पटाखे फोड़ने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही बाजार भी शाम को 7 के बाद बंद हो जाएंगे।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण में काफी तेजी देखने को मिल रही है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू का एलान किया है। ये कर्फ्यू 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा। वहीं आधिकारिक बयान के मुताबिक क्रिसमस के दिन मुंबई के चर्च भीड़ के लिए नहीं खुलेंगे साथ ही चर्च में 200 से ज्यादा लोग नहीं जा पाएंगे।
कर्नाटक
कर्नाटक सरकार ने कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर काफी चिंता जाहिर की है। कर्नाटक सरकार ने एलान किया है कि रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक राज्य में नाइट कर्फ्यून लगेगा और 22 दिसंबर से 1 जनवरी तक कर्फ्यू लागू रहेगा।
तमिलनाडु
31 दिसंबर और एक जनवरी के दिन तमिलनाडु के रेस्त्रां, बीच, क्लब, पब्स, रेसॉट में पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि तमिलनाडु में किसी तरह का कोई कर्फ्यू नहीं है। एक जनवरी के बाद कोविड-19 गाइडलाइंस के मुताबिक क्लब, रेस्त्रां में काम किया जाएगा।
उत्तराखंड
देहरादून प्रशासन ने होटल, बार, रेस्त्रां और दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक पार्टियां ना करने का आदेश दिया है। क्रिसमम और न्यू ईयर पर ये प्रतिबंध जारी रहेंगे। ये प्रतिबंध देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी में लागू होगा क्योंकि ये ज्यादा संख्या में लोग सेलिब्रेशन के लिए आते हैं।