Vivo V20 2021 Smartphone Launched in India: वीवो ने अपना Vivo V20 (2021) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को बिक्री के लिए वीवो इंडिया और ऐमजॉन इंडिया (Amazon India) की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। Vivo V20 सीरीज का यह चौथा फोन है। इससे पहले कंपनी Vivo V20 SE, Vivo V20 और Vivo V20 Pro फोन भारत में लॉन्च कर चुकी है।
भारत में Vivo V20 2021 स्मार्टफोन की कीमत 24,990 रुपये है। यह रेट फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। स्मार्टफोन दो अलग कलर ऑप्शन के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है। इस फोन को आप मिडनाइट जैज़ और सनसेट मेलोडी कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Vivo V20 2021 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट है। यह फोन एंड्रॉयड 11 (Android 11 OS) पर आधारित फनटचओएस 11 (FunTouchOS 11) पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
इस फोन में 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। इंटरनल मेमोरी 128GB की है। कार्ड की मदद से इसे बढ़ाया भी जा सकता है। फोन की बैटरी 4,000mAh की है। 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।
Vivo V20 2021 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा है। 44MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।