भोपाल: कोरोना काल में बंद हुई रेल सेवा फिर से पटरी पर ठीक तरह से नहीं लौट पा रही है। इस बीच अब रेलवे यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए जल्द ही बिना रिजर्वेशन वाली ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है। जिससे की यात्रियों को सुविधा मिल सके और वे तुरंत टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।
क्या है रेलवे का नया सिस्टम
इस नए सिस्टम के अनुसार आप अगर ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रिजर्वेशन करवाना पड़ेगा, जिसके लिए आपको तुरंत टिकट मिलेगी और आप यात्रा कर सकेंगे। रेलवे इन ट्रेनों को पहले एक मंडल में चलाएगा उसके बाद दूसरे मंडलों में चलाएगा। हालांकि इन ट्रेनों में सभी जनरल कोच लगे होंगे लेकिन ये ट्रेनें लोकल नहीं होंगी। इस संबंध में बोर्ड ने सभी रेल मंडलों से जानकारी मंगवा ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद इन ट्रनों का संचालन शुरू हो सकता है।
इस सुविधा को शुरू करने के पीछे ये है कारण
दरअसल, कोरोना की वजह से कई लोगों को पहले से ही रेल सर्विस बाधित होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से अब लॉकडाउन के बाद से सीमित संख्या में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसलिए औद्योगिक शहरों ने जाने और वापस आने के लिए तुरंत रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है। वहीं लंबी दूरी पर जाने वाले यात्रियों को रिजर्वेश मिलने में दिक्कत आ रही है इसलिए बिना रिजर्वेशन ट्रेनों के चलने से लोगों की कुछ समस्याएं हल होंगी और उन्हें बड़ी राहत मिल सकती है।