भोपाल। नेता प्रतिपक्ष पद MP Neta Pratipaksh को लेकर कांग्रेस में मंथन जारी है। इस बीच पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान सामने आया है। पीसी शर्मा का कहना है कि, जनता की लड़ाई सड़कों पर लड़ने वाला नेता प्रतिपक्ष बनेगा।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, आलाकमान को काबिलियत के साथ नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करना चाहिए और सभी वर्गों को ध्यान में रखकर नेता प्रतिपक्ष का चुनाव होना चाहिए। इतना ही नहीं पीसी शर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, बीजेपी की सरकार विधानसभा चलने नहीं देती। बता दे कि नेता प्रतिपक्ष के लिए कई कांग्रेस नेता दावेदारी कर रहे है।
सोनिया गांधी को पत्र लिख दिया
बुंदेलखंड के छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह और निवाड़ी के कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख दिया है। इसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष बुंदेलखंड से बनाए जाने की मांग रखी है। कांग्रेस नेताओं ने अपने पत्र में लिखा है कि नेता प्रतिपक्ष का पद विंध्य और ग्वालियर क्षेत्र के पास रहा है। अब बुंदेलखंड के चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना चाहिए। ताकि बुंदेलखंड में कांग्रेस मजबूत हो सके। बुंदेलखंड के कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक को भी इस संबंध में पत्र लिखा है। इन नेताओं ने खुलकर कहा है कि पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए।
विधानसभा सत्र 28 दिसंबर से
मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 28 दिसंबर से शुरू होने वाला है. सत्र से पहले 27 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष और पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. विधायक दल की बैठक से पहले कांग्रेस विधायकों ने अपने नाम को आगे बढ़ाते हुए लॉबिंग तेज कर दी है. इसमें नया नाम बृजेंद्र सिंह राठौर का जुड़ गया है