भोपाल: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं के स्कूल खोले जाने के सरकारी आदेश के बाद से अब शहर में असमंजस्य की स्थिति बन गई है। क्योंकि आज से MP Board 10वीं और 12वीं वालों की रेगुलर क्लासेस लगेंगी और वहीं दूसरी तरफ CBSE स्कूलों ने स्कूल खोलने की तैयारियां पूरी कर ली हैं लेकिन रेगुलर क्लासेस नहीं लगाई जाएंगी।
CBSE स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इस बात का निर्णय वे वर्तमान में चल रही प्री-बोर्ड परीक्षाओं और सीबीएसई गाइडलाइन के बाद ही ले पाएंगे। इसके साथ ही जिन स्कूलों में छात्र मार्गदर्शन के लिए पहुंच रहे हैं उन स्कूलों में रेगुलर क्लासेस चालू करने की तैयारियां की जा रही हैं। वहीं एमपी बोर्ड के लगभग सभी स्कूलों में शुक्रवार से 10वीं और 12वीं नियमित कक्षाएं लगेंगी।
पालक संघ ने कहा स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जाएंगे कोर्ट
प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, खासकर इंदौर और भोपाल में, इस स्थिति में स्कूलों को खोलना अनिवार्य क्यों है? पालक संघ का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन एजुकेशन बंद करने की धमकी देकर सरकार से स्कूल खुलवाने के आदेश निकलवाए हैं, जिससे की पालकों पर फीस वसूली का दबाव बनाया जा सके। हम स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।